मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अवकाश स्वीकृत होने के बाद भी नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। छह महीने से लेकर दो साल पहले तक के अवकाश से संबंधित बकाया भुगतान का यह मामला जिलास्तर पर आयोजित समीक्षा में सामने आया है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने इसपर सभी बीईओ से जवाब मांगा है। नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर विपत्र तैयार कर डीपीओ स्थापना के द्वारा तीन दिनों में मांगा गया था। यह निर्देश अगस्त में ही दिया गया था। डीपीओ स्थापना ने रिपोर्ट दी है कि विभिन्न प्रखंडों से नियोजित शिक्षकों द्वारा आवेदन दिया गया है कि अलग-अलग तरह के अवकाश स्वीकृत होने के बाद भी नियोजन इकाई द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। इसमें कई पुराने मामले भी हैं। बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि प्रखंड स्तर पर समीक्षा क्यों नहीं ...