लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- बीएसए के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले निघासन के एक शिक्षक के ईएल अवकाश स्वीकृति में बीईओ ने मनमानी की। बीएसए ने इस पर बीईओ को नोटिस देकर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने यह भी कहा है कि क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति उच्चाधिकारियों से कर दी जाए। बीएसए प्रवीण तिवारी ने 24 जुलाई को प्राथमिक सकूल बिनौरा निघासन का निरीक्षण किया। शिक्षक देवेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले, एमडीएम मेन्यू ठीक न मिलने, अन्य कमियां मिलने पर निलंबित कर दिया। वहीं बीईओ ने 23 व 24 जुलाई का अवकाश 25 जुलाई को स्वीकृत कर दिया। इस पर बीएसए ने बीईओ को नोटिस जारी की। इसमें लिखा है कि अनियमित अवकाश स्वीकृति में क्यों न उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की संस्तुति की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...