हरदोई, अगस्त 27 -- हरदोई। राजस्व परिषद की ऑडिट रिपोर्ट ने तहसील प्रशासन की लापरवाहियों और वित्तीय अनियमितताओं की पोल खोल दी है। 14 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक किए गए ऑडिट की रिपोर्ट अपर आयुक्त वित्त महामिलिंद लाल ने 18 अगस्त को जारी की, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। संडीला तहसील में तैनात लेखपाल अनिल कुमार शुक्ला ने 54 दिन का उपार्जित अवकाश लिया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस अवधि का भी साइकिल भत्ता जारी कर दिया गया। अब 348 रुपये की वसूली कर राजकोष में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह लेखपाल ज्ञानप्रकाश ने वर्ष 2022 में 12 दिन की छुट्टी ली और इस दौरान भी 77 रुपये का भत्ता ले लिया। लेखपाल कुलदीप वर्मा पर भी 2022 में 133 रुपये साइकिल भत्ता गलत तरीके से लेने का मामला सामने आया है। ऑडिट रिपोर्ट में मत्स्य पट्टा धारकों और लगान वसूली ...