फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- फिरोजाबाद। विशेष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर अभियान में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश के दिन भी फील्ड में दौड़ते रहे। क्षेत्र में भ्रमण कर अधिकारियों ने जहां मतदाताओं को एसआईआर को लेकर जागरूक किया। वही अभियान में लगे कार्मिक गणना प्रपत्र का वितरण और कलेक्शन करते नजर आए। मंगलवार को सिखों के धर्मगुरु गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर अवकाश के दिन भी विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान का कार्य चलता रहा। बीएलओ दिन भर अपने-अपने क्षेत्र में घर घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण और एकत्रीकरण काकाम करते रहे। बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाए गए। मोबाइल पर कॉल कर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरकर जमा करने का अनुरोध करते रहे। इधर तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच के कर एसआईआर को लेकर मतदात...