आगरा, दिसम्बर 12 -- जलकल विभाग में कैश काउंटर अवकाश के दिन भी खुलेंगे। जलकल विभाग के महाप्रबंधक एके राजपूत के बताया कि जलकल विभाग में राजस्व वसूली संतोषजनक नहीं है। इससे कर्मचारियों को वेतन, पेंशन आदि के भुगतान में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्व वसूली को ध्यान में रखते हुए जलकल विभाग के मुख्य कार्यालय के साथ-साथ जोनल कार्यालयों पर कैश काउंटर शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...