भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू का परीक्षा विभाग और कुलसचिव कार्यालय रविवार को अवकाश के बाद भी खुला रहा। परीक्षा विभाग में प्रोविजनल और सर्टिफिकेट का काम दिन भर चलता रहा। सभी शाखाओं के कर्मियों को परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने बुलाया था। इस दौरान टीएनबी कॉलेज में बनाए गए अलग-अलग सेंटरों पर प्रोविजनल सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार पांच सौ से ज्यादा सर्टिफिकेट बांटे गए हैं। यही नहीं दिन को कई विद्यार्थी विवि अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। उनकी समस्याओं का समाधान आवेदन लेकर परीक्षा नियंत्रक की निगरानी में कराया गया है। सर्टिफिकेट का वितरण विवि में काउंटर से किया गया है। कुलसचिव कार्यालय में भी कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कुलपति बिमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर कई जरूरी फाइलों का निपटार...