भभुआ, अक्टूबर 10 -- कई पदाधिकारियों और कर्मियों ने चुनाव कार्य से मुक्त रखने का दिया आवेदन डीडीसी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का किया गया है गठन (चुनाव पेज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव कार्य से मुक्त रखने का अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन दिया जाने लगा है। आवेदन में अस्वस्थ्यता एवं शारीरिक अक्षमता कारण बताया जा रहा है। हालांकि आवेदन के आधार पर स्वास्थ्य व शारीरिक क्षमता की जांच के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। इस टीम में प्रशासनिक अफसरों के साथ चिकित्सक को शामिल किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मेडिकल टीम का गठन किया गया है, जिसमें स्थापना उप समाहर्ता सह कार्मिक कोषांग की नोडल पद...