जहानाबाद, जनवरी 20 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड के सबदलपुर मध्य विद्यालय से अवकाश प्राप्त शिक्षिका रेणु कुमारी का हर्ट अटैक से निधन हो गया। वे 63 वर्ष की थीं। वे तीर्थयात्रा के लिए अयोध्या व वाराणसी के लिए गई थीं। इसी क्रम में अयोध्या से वाराणसी आने के बाद सोमवार की देर रात उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। देर रात ही उन्हें तुरंज बीएचयू स्थित मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। मंगलवार को देर शाम उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर संपन्न हो गया। उनके निधन की सूचना से पूरा विद्यालय परिवार व शिक्षक समाज शोक में डूब गया। सबदलपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह के नेतृत्व में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकस...