देवरिया, सितम्बर 14 -- देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के कैशलेस चिकित्सा की घोषणा स्वागत योग्य है। इसके लिए शिक्षक समुदाय कृतज्ञ है। यह बातें प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. मधुसूदन मणि त्रिपाठी ने शनिवार को खुखुंदू में संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी मिले, इसके लिए सभी सेवानिवृत्त शिक्षक मुख्यमंत्री के प्रति अत्यधिक आशान्वित हैं। चिकित्सीय सुविधा की सर्वाधिक आवश्यकता सेवानिवृत शिक्षकों को है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...