औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय के सभागार में समकालीन जवाबदेही, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं बतकही के संयुक्त तत्वावधान में उच्च विद्यालय पवई के शिक्षक देवेंद्र दत्त मिश्र उर्फ नारायण मिश्र के अवकाश ग्रहण के पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने इसकी अध्यक्षता की। इसका संचालन शब्दाक्षर के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री धनंजय जयपुरी ने किया। मुख्य अतिथि सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रामाधार सिंह, गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शिवपूजन सिंह, समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की। लोगों ने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सचेष्ट रहने वाले नारायण मिश्र बच...