लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। पौराणिक शिव मंदिर के समीप नीलकंठ मैदान में उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद शाखा गोला की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक शिवदयाल पांडेय ने की और संयोजन का कार्य बाबूराम वर्मा ने किया। बैठक में कुम्भी गोला ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामों के अलावा मितौली, बांकेगंज, बिजुआ और कुम्भी क्षेत्रों से भी सेवानिवृत्त शिक्षक बड़ी संख्या में पहुंचे। उपस्थिति 60 से अधिक रही, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना। बैठक में मुख्य रूप से नेशनल वेतन वृद्धि और पेंशन संबंधी समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। परिषद ने कहा कि जिन पेंशनधारकों के आवेदन दस्तावेज नहीं, बताकर निरस्त कर दिए गए हैं, उनके समाधान को प्रशासनिक अधिकारियों से शीघ्र संवाद स्थापित किया जाएगा। साथ ही यह भी आग्रह किया गया कि ज...