भागलपुर, नवम्बर 16 -- मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज में शनिवार को अवकाश प्राप्त लिपिक लखनलाल मिश्र के निधन पर शोकसभा आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित शोकसभा में कॉलेज के शिक्षक, शिक्षेकेत्तर कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त लिपिक को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बताया गया कि वर्ष 1987-1996 तक मुरारका कॉलेज में कार्यरत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. कौशलेंद्र प्रसाद सिंह ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...