आरा, जून 16 -- आरा। शहर के एमएम महिला कॉलेज की मनोविज्ञान की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ शैल सिंह का निधन सोमवार को हो गया। उनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था। निधन पर कॉलेज के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने शोक संवेदना प्रकट की है। प्राचार्या प्रो मीना कुमारी, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीजी मनोविज्ञान विभाग की हेड प्रो लतिका वर्मा, प्रॉक्टर प्रो लाल बाबू सिंह,अवकाश प्राप्त शिक्षिका डॉ पद्मिनी, डॉ कामिनी सिन्हा, डॉ राजकुमारी सिंह, डॉ शुभा सिन्हा, डॉ अन्नपूर्णा प्रसाद, डॉ नीलू सिंह, डॉ जूही मालवीय, डॉ सादिया हबीब, डॉ अजय कुमार, डॉ रामेंद्र सिंह, डॉ सुजीत कुमार, डॉ रंजीत पांडे, डॉ यशवन्त कुमार कुमार, स्नेहलता आदि ने शोक प्रकट किया है। बता दें कि प्रो शैल सिंह ने महंत महा देवानंद महिला महाविद्यालय में 1987 में योगदान किया था। इसके पहल...