दरभंगा, फरवरी 23 -- दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में शनिवार को मोमेंटो भेंट कर सेवानिवृत्त चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अलका झा ने कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उनके मार्गदर्शन में छात्रों को बेहतर करने का अवसर मिला। बारी- बारी से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. कृपानाथ मिश्रा, डॉ. रामनाथ प्रसाद, डॉ. रेणु झा, गायनी विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीमा, डॉ. महादेव चरण वर्मा, शिशु रोग विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ. नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, सर्जरी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मायाशंकर ठाकुर, डॉ. कुमार कल्याण महथा और डॉ. मो. साजिद हुसैन सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान ऑडिटोरियम में भावपूर्ण माहौल था। बता दें कि सभी चिकित्सक कुछ दिनों पहले सेवानिवृत्त हुए थे...