अलीगढ़, जून 26 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र के गाँव जैदपुरा में हाल ही में छुट्टी पर आ फौजी घर में पत्नी से विवाद हो जाने के बाद लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को फौजी के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदी दर्ज की। जानकारी के अनुसार शिवम पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम जैदपुरा थाना टप्पल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 15 जून को उसके पिताजी योगेन्द्र सिंह पुत्र किशनवीर सिंह उम्र करीब 50 वर्ष घर पर भारतीय सेना से एक माह के अवकाश पर आये हुए थे एवं दिनांक 18 जून, बुद्धवार को घर में योगेन्द्र सिंह की किसी बात पर अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई, उसके बाद से योगेंद्र सिंह बिना बताये घर से कहीं चले गये हैं। बीते बुद्धवार से अब तक सभी रिश्तेदारी व अन्य में जानकारी की लेकिन कुछ भी पता नही चल सका है। बता दें कि कि यो...