प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 24 -- कुंडा, संवाददाता। हथिगवां थाना क्षेत्र के बेती गांव निवासी गोविन्द सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उसका बेटा अभय प्रताप सिंह सशस्त्र सीमा बल में हेड कांस्टेबल के पद पर जनपद बहराइच में सेवारत है। वह अवकाश पर घर आया तो घर के पंखे को नगर के फरेदूपुर स्थित रोशन इलेक्ट्रानिक की दुकान पर मरम्मत के लिए दिया। कई बार जाने के बाद भी पंखा नहीं बना तो दुकानदार रामकृष्ण उर्फ पप्पू पटेल से विवाद हुआ। इस पर आरोपियों ने उसके बेटे के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। उसको बचाने गए शिवम सिंह, संजय यादव व एक अन्य को भी मारा पीटा। बेटे को गंभीर हालत में सीएचसी से प्रयागराज ले गए। पीड़ित पिता गोविन्द सिंह की तहरीर पर पुलिस ने राम कृष्ण उर्फपप्पू पटेल, अवधेश पटेल और दो अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्...