भागलपुर, दिसम्बर 4 -- प्रखंड के एक विद्यालय प्रधान ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर बताया है कि बीपीएससी टीईआर थ्री से पास शिक्षिका 26 मई को विद्यालय में योगदान किया और 27 मई से मातृत्व अवकाश में चली गई। मातृत्व अवकाश 22 नवंबर 2025 को पूरा हुआ। 24 नवंबर को अपराह्न डेढ़ बजे शिक्षिका विद्यालय आयी। योगदान करने से पहले वो शिशु देखभाल का अवकाश मांग रही थी। विद्यालय में योगदान करने को कहा, तत्पश्चात शिशु देखाभाल अवकाश को अग्रसारित उच्च पदाधिकारी शिक्षा विभाग के पास भेजने की बात कही गयी। इस बात से महिला शिक्षिका के द्वारा विद्यालय में योगदान करने से इनकार किया गया तथा योगदान नहीं किया। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मामले को लेकर उच्च पदाधिकारी को लिखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...