सीवान, फरवरी 3 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलदारी टोला गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब के प्रधानाध्यापक हरिहर नाथ पड़ित के अवकाश ग्रहण करने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एआईएसएफ के जिला सचिव मोइन अली ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्ति नहीं होते हैं। उनका योगदान हमेशा हमारे दिलों दिमाग में रहता है। आज भले ही वे इस संस्था से अवकाश ग्रहण किए हैं। लेकिन उनकी शिक्षाएं हमारे जीवन को हमेशा रोशन करती रहेंगी। नौशाद अली ने कहा कि एक शिक्षक ही है जो स्वयं जलकर दूसरों को रौशनी दिखाता है। खुर्शीद अंसारी ने कहा कि बतौर प्रधानाध्यापक उनका कार्यकाल बहुत अच्छा था। पूनम मिश्रा ने कहा कि शिक्षक ही समाज को रौशन करता है। शाहीन परवीन ने कहा ही प्रधानाध्यापक हमारे बीच अभिभावक की तरह थे। उनकी कमी विद्यालय को महसूस होगी। कार्यक्रम की अध्...