बागपत, अगस्त 18 -- 15 अगस्त, जन्माष्टमी और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को बसों और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। मारामारी और धक्का मुक्की के हालात नजर आये। रोडवेज बसों और ट्रेनों का आलम यह था कि सभी सीट फुल और वे यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों में पुलिस तैनात रही। जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। इसके अगले ही रोज यानि 16 अगस्त को जिलेभर में जन्माष्टमी का त्योहार भी धूमधाम के साथ मनाया गया। 17 अगस्त को रविवार का अवकाश रहा, जिसके चलते नौकरीपेशा लोग अपने-अपने घरों और रिश्तेदारियों में रहे। तीन दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को वर्किंग डे होने के कारण बसों में नौकरीपेशा लोगों के साथ ही बहनों की काफी भीड़ बढ़ गई। उनमें पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी। कई बार तो यात्रियों के बीच बसों में ...