मिर्जापुर, मई 15 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के बहुती-श्रीनिवासधाम गांव स्थित मौनी स्वामी इंटर कालेज में पुरानी अदावत व अवकाश को लेकर बुधवार की सुबह दो सहायक लिपिक तथा दो परिचारकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में चारों जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को सरोई अस्पताल में भर्ती कराया है। बीते नवंबर माह में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन आहरण के मामले में 20 हजार घूस लेते एक सहायक लिपिक को सतर्कता अधिष्ठान्न वाराणसी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था। उसी के बाद से कालेज में तनातनी का माहौल चल रहा था। बुधवार को परिचारक रामचंद्र शर्मा के अवकाश स्वीकृति कराने को लेकर विवाद बढ़ गया। परिचारक का आरोप हैकि सहायक लिपिक अशोक आर्या अवकाश स्वीकृत कराने में अड़ंगेबाजी कर रहे थे। इसी को लेकर कहासुनी शुरु हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मा...