बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनों को हटाने का कार्य यथासंभव अवकाश के समय ही होगा। विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से गाइड लाइन जारी की गई है। अधिकारियों से कहा गया है कि शिफ्टिंग कार्य के दौरान गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा। काफी संख्या में परिषदीय व माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं, जिनके परिसर या भवन के ऊपर से 11 केवी या एलटी लाइन गुजर रही है। कुछ विद्यालय तो ऐसे हैं,जिनके परिसर में ही ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है। विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही लाइनों से बच्चों को होने वाले खतरों को लेकर अभिभावकों, शिक्षकों की ओर से लगातार चिंता व्यक्त की जा रही है। जनप्रतिनिधियों की ओर से भी इस पर चिंता व्यक्त करते हुए लगातार शासन को पत...