प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज। कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के कारण बुधवार को अवकाश है। अवकाश के बाद भी जिला निर्वाचन कार्यालय को खोला जाएगा। सुबह ही सभी कर्मचारी कार्यालय पहुंच गए। यहां से विधाननसभा क्षेत्रों में भेजने के लिए प्रपत्र निकाले जा रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय ने चार नवंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र भेजने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद समय काफी कम बचा था। मंगलवार को पहले दिन सोरांव, फाफामऊ और प्रतापपुर तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19 लाख प्रपत्र भेजे गए। इसके बाद बुधवार को बची विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र भेजने की तैयारी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि बीएलओ दो से तीन दिन में सभी जगह प्रपत्र बांट दिए जाएं। जिससे लोगों को परेशानी न हो और निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ...