नैनीताल, अप्रैल 21 -- नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल में सोमवार को अवकाश के बाद मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें लगीं रहीं। सर्दी-जुकाम, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। अस्पताल के चेस्ट फिजिशियन डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनके पास आने वाले अधिकतर मरीज सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। इसके अतिरिक्त, अन्य बीमारियों के चलते भी कई मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। डॉ. गुप्ता ने अपील की है कि अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। साफ-सुथरा और ताजा भोजन करें, स्वच्छ पानी पिएं और मौसम के अनुसार वस्त्र पहनें, जिससे मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की...