मुंगेर, जनवरी 25 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभागों एवं 9 पीजी केन्द्रों के लिए सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 में अब तक पांच मेधा सूचियों के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब विश्वविद्यालय द्वारा अवकाश के बाद शेष रिक्त सीटों पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर छठी मेधा सूची जारी की जाएगी। इससे उन विद्यार्थियों को एक और अवसर मिलेगा, जो अब तक नामांकन से वंचित रह गए हैं। अब तक जारी पांचों मेधा सूचियों के माध्यम से कुल 3836 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है, जिनमें कला संकाय में 2930 विद्यार्थी, विज्ञान संकाय में 782 विद्यार्थी तथा वाणिज्य संकाय में 124 विद्यार्थी शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार छठी मेधा सूची जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...