आगरा, अगस्त 11 -- जिले के 10 निबंधन कार्यालयों में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग बैनामा कराने पहुंचे। रक्षाबंधन के अवकाश के बाद खुले रजिस्ट्री दफ्तरों में रजिस्ट्री हुई। सर्किल रेट लागू होने से पहले रजिस्ट्री दनादन हो रही हैं। अधिवक्ता और दस्तावेज लेखकों के चैंबरों पर बड़ी संख्या में लोग दस्तावेज तैयार कराते नजर आए। तहसील सदर स्थित पांच निबंधन कार्यालयों में बैनामा हुए हैं। इसके अलावा एत्मादपुर, बाह, किरावली, खेरागढ़ अरैी फतेहाबाद के निबंधन कार्यालयों में भी लोग बैनामा कराने आए। ओटीपी की दिक्कत पहले से कम हुई है, लेकिन अभी भी मोबाइल आधार से लिंक न होने की वजह से लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, निबंधन अधिकारियों का कहना है कि बैनामों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...