पूर्णिया, अक्टूबर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 में एमए, एमएससी एवं एमकॉम प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए छठ पूजा का अवकाश 29 अक्टूबर को खत्म होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जिसके आधार पर विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलते ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ सभी पीजी कॉलेजों में पीजी में एडमिशन लिया जायेगा। नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम विस्तारित तिथि 10 अक्टूबर तक कुल 4500 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन समर्थ पोटर्ल पर किया है। ऑनलाइन नामांकन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद से अभ्यार्थी मेरिट लिस्ट के इंतजार में हैं। वहीं पीएचडी में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि से पूर्णिया विश्वविद्याल...