जहानाबाद, जनवरी 1 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घोसी थाना क्षेत्र के बड़की बभनपुरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में अवकाश के दौरान चोरी की घटना हुई। नव वर्ष के पहले दिन गुरुवार को इसकी जानकारी हुई। अपराधियों ने विद्यालय में लगे सबमर्सिबल मोटर को ले भागा। इस संबंध में ऊक्त स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में आवेदन दिया है। एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। ऊक्त घटना के संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने पुलिस को बताया कि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उनका विद्यालय शीतकालीन अवकाश के कारण बंद था। नव वर्ष के पहले दिन गुरुवार को जब वह अपने स्कूल में आए। उनके पहले एक सहायक शिक्षक आये हुए थे। स्कूल का परिसर घूमने के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय परिसर में लगे सबमर्सिबल मोटर का ढक्...