पिथौरागढ़, नवम्बर 19 -- सीमांत में निजी स्कूल संचालक शीतकालीन अवकाश के दौरान अभिभावकों से बस का पूर्ण किराया नहीं लेंगे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर किसी स्कूल ने भी पूर्ण शुल्क लिया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर में बीते दिनों जाग उठा पहाड़ ने डीएम को ज्ञापन देकर शीतकालीन अवकाश के दौरान अभिभावकों से वाहन शुल्क न लेने की मांग उठाई थी। जिसके बाद विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। विभाग ने सभी विद्यालयों को निर्देश जारी करते हुए चालक-परिचालक के मासिक भत्ते के अनुरूप ही बस शुल्क लेने को कहा है। मुख्य शिक्षाधिकारी एचआर कोहली ने बताया कि इस संबंध में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। कहा कि अगर शिकायत मिलती है तो विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ का...