बदायूं, जुलाई 31 -- बदायूं, संवाददाता। अवकाश के दिन स्कूल खुलने के दौरान हादसे में भाई बहन की मौत के मामले में बुधवार को बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की एवं नोटिस देने के साथ ही एक-एक लाख का दो स्कूलों पर जुर्माना लगाया है। बीएसए की कार्रवाई से हड़कंप मचा है। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह की जांच में निकलकर आया कि सोमवार को अवकाश के बावजूद नाहर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं अभिषेक मेमोरियल विद्या मंदिर चंदनपुर खुला था। अभिषेक मेमोरियल विद्या मंदिर चंदनपुर बिना मान्यता का संचालित बताया गया है। बीएसए ने इन दोनों विद्यालयों पर एक-एक लाख का जुर्माना डाल दिया है। इधर बीएसए पीड़ित परिवार से भी मिले। बीएसए को परिवार से मिली रशीद के जरिये पता चला कि बच्चे अभिषेक मेमोरियल विद्या मंदिर चंदनपुर के थे। यह स्कूल बिना मान्यता संचाल...