फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। गुरु नानक जयंती को लेकर अवकाश के दिन बुधवार को नगर निगम के कई कार्यालय गुलजार दिखाई दिए। सुबह से अधिकारियों की देखरेख में कर्मचारी अपने कार्य को अंजाम देते नजर आए। निर्माण के अलावा प्रकाश विभाग एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में दिनभर फाइलें दौड़ती रहीं। सहायक नगर आयुक्त ने कर्मचारियों को निर्देश जारी किए। बुधवार सुबह से कर्मचारियों का नगर निगम पहुंचना शुरू हो गया। सहायक नगर आयुक्त निहालचंद की देखरेख में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में लंबित पड़े आवेदन पत्रों के निपटारे का कार्य शुरू कर दिया। जो कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे उन्हें तत्काल ही मोबाइल के माध्यम से बुलवा लिया। इसी तरह प्रकाश विभाग में बाबू संजय बघेल के द्वारा स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्याओं को लेकर कर्मचारियों को दौड़ाने का कार्य ...