गाजीपुर, नवम्बर 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) डिजिटलीकरण कार्य पूरा कराने के लिए जिस विद्यालयों में बूथ बनाये गये है, वह परिषदीय स्कूलों को शाम पांच बजे तक और अवकाश के दिन में भी संचालित किया जाएगा। गाजीपुर में ऐसे लगभग 932 परिषदीय विद्यालय संचालित है। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर संबंधित विद्यालयों के शिक्षक सहित प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है। निर्वाचन से संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिए विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण में गणना प्रपत्रों को एकत्रित किये जाने के बाद बीएलओ स्कूल बंद होने के समय ही सहयोग न करते हुए घर चले जाते है। इस वजह से डिजिटलीकरण में प्रगति नहीं हो पा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए संबंधित परिषदीय शाम पांच बजे तक खोले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...