आगरा, सितम्बर 13 -- नगर निगम में हाउस टैक्स जमा कराने के लिए शनिवार को अवकाश के दिन भी कैश काउंटर खोले गए। आज रविवार को भी नगर निगम के मुख्य परिसर के साथ चारों जोनल कार्यालयों पर टैक्स जमा कराया जा सकेगा। नगर आयुक्त ने शनिवार को महीने के द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के बावजूद टैक्स वसूली करने और टैक्स जमा कराने के निर्देश दिए थे। आज भी नगर निगम के चारों जोन कार्यालयों पर टैक्स के काउंटर खुले रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...