शामली, अक्टूबर 29 -- कांधला। कांधला में विकास खंड कार्यालय के परिसर में स्थित राजकीय कृषि बीज गोदाम में किसानों के वितरण के लिए आया सब्सिडी के गेहूं के बीज की चोरी का भंडोफोड़ हो गया। छुट्टी के दिन गोदाम के अंदर रखे गेहूं के बीज को सरकारी बोरो से निकाल प्राइवेट बोरों में भरा जा रहा था। अचानक ब्लाक प्रमुख किसी काम से पहुंच गए तो चोरी 35 प्राइवेट बोरों में भरा गेहूं छोड़कर भाग गए। ब्लाक प्रमुख की शिकायत पर तहसीलदार एवं जिला कृषि अधिकारी गोदाम में पहुंचे। मौके पर 35 प्राइवेट बोरों में सब्सिडी वाला गेहूं का बीज भरा पाया गया। कृषि अधिकारी ने तीन मजदूरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विकास खंड परिसर में स्थित राजकीय कृषि गोदाम है। मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अवकाश के दिन भी विभागीय कर्मचारी गोदाम के अंदर काम कर रहे थे। बताया गया कि अचान...