गिरडीह, सितम्बर 5 -- जमुआ, प्रतिनिधि। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके पर जमुआ के सरकारी अथवा निजी विद्यालयों में कोई समारोह का आयोजन नहीं हो सका। बताया जाता है कि सरकार द्वारा 5 सितंबर को पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के कारण अवकाश घोषित किया गया है। लिहाजा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में ताला लटका रहा। बताया जाता है कि पूर्व में 5 सितंबर को स्कूलों में अवकाश नहीं रहता था। इस दिन सभी छात्र-छात्राएं बड़ी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया करते थे। साथ ही परंपरा अनुसार, इस मौके पर शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया जाता था। स्कूलों में कई कार्यक्रम शिक्षकों पर आधारित होते थे किंतु इस बार स्कूलों में ऐसा कुछ भी नहीं देखा गया। 80 के दशक के स्कूली छात्र रहे कई लोगों ने बताया कि शिक्षक दिवस विद्यालय में एक उत्सव की तरह मनाया जाता था। इस अवसर पर ...