शामली, दिसम्बर 24 -- बढ़ती सर्दी के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर ने कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में 24 और 26 दिसंबर को अवकाश घोषित किया था। हालांकि बुधवार को मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहा और कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ी, इसके बावजूद अवकाश की सूचना स्पष्ट रूप से समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण चौसाना क्षेत्र के कई स्कूलों में बच्चे नियमित समय पर पहुंच गए। सुबह-सुबह स्कूल बैग लेकर बच्चे विद्यालय जाते दिखाई दिए। चौसाना क्षेत्र के सरकारी प्राइमरी स्कूलों सहित कई शिक्षण संस्थानों में बच्चे पहुंचे, लेकिन कुछ ही समय बाद अवकाश की जानकारी सामने आने पर स्थिति साफ हुई। इसके बाद स्कूलों में पहुंचे बच्चों को तुरंत वापस भेज दिया गया। कई स्कूलों में यह देखा गया कि बच्चे उपस्थिति के समय तक पहुंच चुके थे, लेकिन आदेश की पुष्टि होते ही उन्हें कक्षाओं म...