बरेली, जून 19 -- वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय योग सप्ताह का बुधवार को चौथा दिन था। छात्राओं को बालासन, सेतुबंध आसन , ताड़ासन, वृक्षासन, पवनमुक्तासन का अभ्यास कराया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रवक्ता डॉ. अनुभूति ने बताया कि योग में महान उपचार शक्तियाँ होती हैं। यह हार्मोन को संतुलित करने, वजन को नियंत्रित रखने और पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। शिविर में ज्योति शर्मा, प्राची, सोनल, रुचि, अदीबा, सीमा आदि छात्राओं ने हिस्सा लिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...