हाथरस, अगस्त 25 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। जीटी रोड स्थित नगर पालिका कीड़ा स्थल में रानी अवंतीबाई लोधी की 194 भी जन्म जयंती के अवसर परसमारोह का आयोजन लोधी समाज द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कल्याण महासभा के संरक्षक राजवीर सिंह राजू भैया सहित सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद , विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी ,पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान ,देवदत्त वर्मा , लक्ष्मण सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत , प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे। राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि आज लोधी समाज में अपने महापुरुषों के प्रति तेजी से जागृति आ रही है। इसी के तहत आज सिकंद्राराऊ, अमापुर, माहररा में विशाल अवंती बाई लोधी के जन्म जयंती पर कार्यक्रमों...