नई दिल्ली, मई 15 -- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में हो रही है। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। बताया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मार गिराए हैं। घाटी में आतंकियों और सेना में 48 घंटे के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है। दो दिन पहले शोपियां में सेना ने बड़े ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों ढेर किया था। अधिकारी के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में बलों ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी है कि सेना ने जैश के तीन आतंकी मार गिराए हैं। हालांकि अभी भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।शोपियां में लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर इससे पहले मंगलव...