देहरादून, अप्रैल 22 -- द हैरिटेज स्कूल में मंगलवार को आयोजित अंतरसदनीय सब जूनियर गर्ल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंदाकिनी सदन की अवंतिका और शिवालिक सदन की संध्या के बीच खेला गया। जिसमें मंदाकिनी सदन की अवंतिका ने 2-0 के अंतर से जीत दर्ज की। स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डाक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ काउंसलर सरिता जैन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...