बुलंदशहर, मार्च 13 -- बुलंदशहर। अवंतिका देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। लगभग 8 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए शासन ने 15.91 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए पहली किस्त के रूप में 7.95 लाख रुपये जारी किए हैं। बताते चलें कि अहार क्षेत्र स्थित अवंतिका देवी मंदिर गंगा घाट पर प्रतिवर्ष गंगा स्नान मेला, कांवड़ मेला समेत अन्य त्योहारों पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस दौरान आसपास के जिलों से ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। स्याना से होकर अहार की ओर जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को करीब 15 किमी का सफर तय करना पड़ता है। इस दौरान करीब आठ किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण पहले ही हो चुका है, जबकि आठ किमी लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए अब शासन ने स्वी...