बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- अहार क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी मंदिर पर नौ दिवसीय विशाल मेला सोमवार को पहले नवरात्र से शुरू हो गया है। नौ दिन चलने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु अवंतिका देवी मंदिर पर दर्शन के लिए आयेंगे। मंदिर परिसर में देवी जागरण व कीर्तन का आयोजन भी शुरू हो गया है। पूरे मंदिर परिसर को फूलों मालाओं व रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। गंगा की सुरम्य वादियों के बीच बसा अवंतिका देवी मंदिर भगवान श्रीकृष्ण व रुक्मणी जी के विवाह का साक्षी है। सोमवार को पहले नवरात्र से यहां नौ दिवसीय विशाल मेला शुरू हो गया है। पहले दिन श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर पहुंच कर स्नान किया और प्रथम स्वरूप शैलपुत्री के रूप में अवंतिका देवी की पूजा अर्चना की।आसपास के जनपदो के अलावा दूसरे प्रान्तों से भी श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। गंग...