बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- अहार क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट पर रविवार को युवाओं की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाकर घाट पर फैले कचरे को साफ किया और श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।इस अभियान में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने के कारण यहाँ चारों गंदगी का अंबार लगा रहता है।जिसको देखते हुए रविवार को गंगा वारियर्स संगठन,गंगा सेवा समिति,बजरंगदल,नमामि गंगे से जुड़े युवाओं द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें करीब 50 से अधिक युवाओं ने घाट पर फैले कचरे,पूजा सामग्री,खंडित मूर्तियों को घाट से दूर करते हुए घाटों को स्वच्छ किया।इस दौरान नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक सीपी सिंह ने गंगा के महत्व को समझाते हुए गंगा को स्वच्छ रखने की अप...