हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- लालकुआं। नगर में स्थित अवंतिका कुंज देवी मंदिर में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दान पेटियां तोड़ दीं और उनमें रखी हजारों की नगदी समेत करीब एक किलो चांदी चोरी कर ली। सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी व श्रद्धालु दान पात्र टूटे मिलने पर दंग रह गए। चोर मुख्य पुजारी के कक्ष का भी ताला तोड़कर चांदी व सामान ले उड़े। सूचना पर मंदिर समिति महामंत्री भुवन पांडे ने पुलिस को जानकारी दी। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व मोटाहल्दू स्थित शिवमंदिर में भी चोरी हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। समिति महामंत्री ने पुलिस से घटना का जल्द पर्दाफाश करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने कहा कि सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...