रामगढ़, सितम्बर 29 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। अल फातिमा गर्ल्स हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह गोलपर जामा मस्जिद के हाल में धूमधाम से संपन्न हुआ। इसमें स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बच्चों के अभिभावक और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस बीच छात्र - छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें पर्यावरण विज्ञान, ट्रैफिक नियम, कुदरत समाज, राजनीति और अन्य मुद्दों पर अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा। वर्ग 8वीं की छात्रा जैनब कुरैशी ने पूर्व विधायक राम लखन सिंह, पूर्व विधायक शब्बीर अहमद कुरेशी उर्फ भेड़ा सिंह पर लिखित कविता सुनाया। दस दौरान संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया। सभा का संचालन अल फातिमा गर्ल्स हाई स्कूल के सचिव खुर्शीद अहमद कुरैशी उर्फ आजाद सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधान अध्यापक मोहम्मद जहीर, ...