बोकारो, नवम्बर 12 -- अल हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष डॉ रईस अहमद खान का स्वागत किया गया। उनके द्वारा भारत के पहले शिक्षा मंत्री व भारत रत्न से सम्मानित मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद किया गया। जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिनके लिए समाज सदा आभारी रहेगा। मौके पर संस्थान के प्राचार्या डॉ क़याम जेहरा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर भाषण दिया। मौके पर सभी शिक्षक प्रो. वसी अहमद, प्रो. डॉ अभिलाषा कुमारी, प्रो़ रेशमा प्रवीण, प्रो़ रिंकु कुमारी व शिक्षककेत्तर कर्मचारी व बीएड और डीएलएड के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. राधिका नूर ने संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रिंकू कुमारी ने कि...