बोकारो, नवम्बर 29 -- अल हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में शुक्रवार को नशा मुक्त भारत अभियान पर विभिन्न गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्येश्य युवाओ और समाज को नशे की बुरी लत से दूर रखते हुए स्वस्थ और जागरूक जीवन की ओर प्रेरित करना था। क्रार्यक्रम के दौरान जागरूकता, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इन गतिविधियों में नशामुक्ति का संदेश दिया। कॉलेज के अध्यक्ष डॉ आर ए खान ने इस अवसर पर कहा नशा स्वयं को नशा मुक्त अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए नशामुक्त समाज की स्थापना में योगदान दे। इस क्रार्यक्रम का संचालन प्रो राधिका नूर ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज के डॉ सचिव शादाब रइस खान निदेशक तरन्नूम खानम, कॉलेज की प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओ ने भाग लिया।

हिंदी हिन...