आरा, दिसम्बर 23 -- आरा,निज प्रतिनिधि अल-हफीज़ कॉलेज के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में मंगलवार को विशेष शैक्षणिक व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनोवेशन से स्टार्ट-अप तक विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार, शोध व उद्यमशीलता की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में युवा वैज्ञानिक व नवाचार विशेषज्ञ गोपालजी ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज के युवाओं में नए विचारों की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल उन्हें सही दिशा और उचित मंच देने की है। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान आधारित सोच विकसित करने, नवाचार को व्यावहारिक रूप में बदलने तथा स्टार्ट-अप के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता अल-हफीज़ कॉ...