फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद। अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संचालक जवाद अहमद सिद्दीकी शिक्षण संस्थान का संचालन करने के अलावा रियल एस्टेट का कारोबार भी करते हैं। सूत्रों के मुताबिक उनका यह कारोबार दुबई तक फैला हुआ है। उन्होंने अपना परिवार भी दुबई में शिफ्ट कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि वह इन दिनों दुबई में हैं। हालांकि, अधिकारिक रूप से इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। उनके ठिकाने और गतिविधियों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। अल-फलाह इंजीनियरिंग कॉलेज से यूनिवर्सिटी बनने और मेडिकल कॉलेज शुरू करने के बाद सिद्दीकी ने शिक्षण संस्थान को चलाने को लेकर रणनीति बदली। इसको लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। जिनमें इंजीनियरिंग सहित अनेक कोर्सों को बन्द करना शामिल है। पैसे को इस बदलाव की वजह बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि एमबीबीएस की पढ़ाई काफी महंगी है। एक...