लीना धनखड़, नवम्बर 22 -- दिल्ली विस्फोट के बाद अल फलाह यूनिवर्सिटी जांच के केंद्र में है। इससे इस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के भविष्य की चिंता को लेकर पेरेंट्स परेशान हैं। इन पैरेंट्स ने इंस्टीट्यूशन के मेन गेट पर जमा होने का फैसला किया है। ये पैरेंट्स करीब 900 स्टूडेंट्स के भविष्य को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच फैकल्टी और एडमिनिस्ट्रेशन से भरोसा लेने की कोशिश करेंगे। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त में सामने आया है जब इस हफ्ते की शुरुआत में ईडी ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को हिरासत में लिया था। चंडीगढ़ के एक MBBS स्टूडेंट के पिता एडवोकेट खुशपाल सिंह ने कहा कि पेरेंट्स व्हट्स ऐप ग्रुप के जरिए आपस में बातचीत कर रहे हैं। पेरेंट्स बहुत परेशान हैं क्योंकि एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से कोई साफ जानकारी नहीं दी जा रही है। कई फैकल्टी मेंबर यूनिवर्सिटी जा रह...