नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। साकेत जिला अदालत ने सोमवार को अल-फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक जवाद अहमद सिद्दीकी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें 400 करोड़ रुपये से अधिक के धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले कोर्ट ने सिद्दीकी को 19 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 13 दिन की हिरासत में भेजा था। सोमवार को उन्हें अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शीतल चौधरी प्रधान की अदालत के समक्ष पेश किया गया था। कोर्ट ने ईडी की अपील को स्वीकार करते हुए जवाद को 15 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से वकील ने कहा कि जवाद को कोर्ट में पेश करना फिलहाल जल्दबाजी होगी। उसकी 13 दिन की हिरासत सोमवार देर रात एक बजे समाप्त होगी, इसलिए तकनीकी रूप से सोमवार को उसकी हिरास...